
स्वारघाट में गहरी खाई मे गिरी कार युवती सहित दो युुुवकों की मौत
बाघल टाइम्स नेटवर्क
22 जुलाई/ चंडीगढ़-मनाली हाई वे पर शनिवार (आज) सुबह स्वारघाट के समीप धारकांशी में एक दिल्ली नंबर कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार तीनों लोगों की मौत हो गई है।

मृतकों की पहचान सचिन और उसका दोस्त पिंटू व खुशी के तौर पर हुई है। घटना सुबह करीब चार बजे की जा रही है।

तीनों मृतक नोएडा दिल्ली निवासी बताये जा रहे है जानकारी के अनुसार (DL 3 CCT 5269) कार चालक से अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क कर करीब 500 फीट गहरी खाई में गिर गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और स्वारघाट थाना के पुलिस प्रभारी उनकी टीम के अलावा एनडीआरएफ स्वारघाट की टीम ने गहरी खाई से शवों को निकाला