स्वर्ण मंदिर और अटारी बॉर्डर के लिए अगले साल से शुरू होगी वोल्वो बस सेवा
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (29 नवम्बर) बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले सैलानी स्वर्ण मंदिर और अटारी बार्डर घूमने जरूर जाते हैं। हिमाचल से स्वर्ण मंदिर और अटारी बार्डर के लिए अब तक कोई लग्जरी बस सेवा नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी)अब पंजाब के अमृतर स्थित स्वर्ण मंदिर और अटारी बॉर्डर के लिए वोल्वो सेवा शुरू होगी।
जानकारी के मुताबिक धार्मिक पर्यटन सर्किट बस सेवा के तहत एचआरटीसी इस रूट पर वोल्वो बस चलाएगा। अगले साल से इस रूट पर यह बस सेवा शुरू करने की योजना है। बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले सैलानी स्वर्ण मंदिर और अटारी बार्डर घूमने जरूर जाते हैं। हिमाचल से स्वर्ण मंदिर और अटारी बार्डर के लिए अब तक कोई लग्जरी बस सेवा नहीं है। ऐसे में इस रूट पर वोल्वो बस चलने से निगम को अच्छी कमाई की उम्मीद है। हाल ही में धार्मिक पर्यटन सर्किट बस सेवा के तहत एचआरटीसी ने चिंतपूर्णी-ज्वालाजी, खाटू श्याम और भंगायणी माता मंदिर हरिपुरधार के लिए बस सेवा शुरू कर दी है।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि धार्मिक पर्यटन सर्किट बस सेवा योजना के तहत स्वर्ण मंदिर और अटारी बार्डर के लिए वोल्वो सेवा शुरू की जाएगी। ज्वालाजी-चिंतपूर्णी और खाटूश्याम के लिए चल रही धार्मिक पर्यटन सर्किट बस सेवा को अच्छे रिस्पांस के बाद अन्य धार्मिक स्थलों को भी योजना से जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा शिमला से श्रीनगर के लिए भी वोल्वो संचालन की योजना है।