सेहल गांव में कृषि विभाग ने किसानों को दिया फसल विविधता प्रशिक्षण
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : (28 जुलाई ) शुक्रवार को अर्की उपमंडल की साई पंचायत के सेहल गांव में कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए एक दिवसीय किसान फ़सल विविधकरण प्रोत्साहन परियोजना प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि अधिकारी डॉ. तनवी सूद ने स्थानीय किसानों को फसल विविधता की उपयोगिता और लाभ से संबंधित जानकारी दी।
उन्होंने जापान की कंपनी का भारत में कृषि विस्तार हेतु सिंचाई योजना एवं फसलों को हर वर्ष बदल कर बीजाई करने बारे किसानों को जागरूक किया। जिससे किसानों की फसलों में बढ़ौतरी एवं गुणवत्ता से उनकी कृषि क्षेत्र का विस्तार हो सके।
इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता अंकित कुमार तथा सेहल गांव के स्थानीय ग्रामवासियों ने भाग लिया।