सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

         बाघल टाइम्स नेटवर्क

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें / 15- अप्रैल- शुक्रवार                  

*1* कुछ अपवादों को छोड़कर लोकतंत्र को मजबूत करने की भारत की गौरवशाली परंपरा रही है : मोदी

*2* सिखों से मोदी का लगाव राजनीतिक नहीं, बल्कि उनकी देशभक्ति की वजह से है: नड्डा

*3* मोदी के नेतृत्व में रिजीजू बोले- कश्मीर में खत्म हुआ आतकंवाद, समान्य स्थिति के चलते धरती हुई स्वर्ग.

*4* कांग्रेस का मोदी सरकार पर तीखा वार, कहा- आंबेडकर के सामाजिक न्याय के खिलाफ थी भाजपा की नीतियां.

*5* प्रधानमंत्री संग्रहालय पर कांग्रेस ने कहा: चूना और गारा से नहीं, काम से लिखा जाता है इतिहास

*6* भारत की विदेश नीति का दुनिया में बज रहा डंका, रूस-यूक्रेन संकट पर अमेरिका को भी करारा जवाब

*7* बड़ा फैसला: केंद्रीय विद्यालयों में अब सांसद और जिलाधिकारी कोटे से नहीं मिलेगा दाखिला, केवीएस ने लगाई रोक

*8* नाम की सियासत : नेहरू संग्रहालय से अमर जवान ज्योति तक, पीएम मोदी के दौर में कई प्रतीक चिन्ह, योजनाओं के नाम बदले

*9* शरद पवार बोले, श्रीलंका व पाकिस्तान में अस्थिरता के बीच बाबा साहेब के संविधान के कारण भारत स्थिर और एकजुट

*10* शरद पवार पर बरसे देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी पर लगाया तुष्टीकरण की राजनीति और समाज का ध्रुवीकरण करने का आरोप

*11* डीजल से चलने वाली ट्रेनों के टिकट पर नहीं लगेगा अतिरिक्‍त शुल्‍क, रेलवे ने किराया बढ़ने की आशंकाओं को किया खारिज

*12* कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा आज देंगे इस्‍तीफा, ठेकेदार संतोष पाटिल की कथित आत्महत्या केस में नाम आने के बाद उठाया कदम

*13* दबाव में आई कर्नाटक की भाजपा सरकार, मंत्री ईश्वरप्पा का इस्तीफा हो सकता है आज

*14* ‘करौली पीड़ितों से मिलने के बजाए BJP नेता पांच सितारा होटल में रात भर करते रहे पार्टी’, कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने दिया तीखा बयान

*15* कोई पीएम, सीएम बगैर जांच घरों को नहीं तोड़ सकता, खरगोन में बुल्‍डोजर चलाए जाने पर बोले अशोक गहलोत

*16* पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी से ED ने 6 घंटे तक की पूछताछ, बाहर न‍िकलकर बोले- मुझसे जो पूछा वो बता दिया

*17* खुशखबरी ! मानसून के सामान्य रहने की संभावना, देशभर में होगी बारिश, दुसरी और राजस्थान में आसमान से बरस रही आग, बाड़मेर में पारा 43 डिग्री सें पार, आज और भी भीषण गर्मी

*18* महंगाई से आम लोगों की टूटी कमर, पिछले 1 महीने में चीजों की कीमतों बड़े हुए बदलाव,पेट्रोल-डीजल से लेकर फल और सब्जियों के दाम आसमान पर हैं. साथ ही रसोई गैस की कीमतें भी काफी बढ़ गई है, गेहूं, चावल, आटा, दाल और तेल के दाम में पिछले महीने की तुलना में ही काफी इजाफा हुआ है

*19* पेट्रोल-डीजल के सस्ता होने की उम्मीदों को लगा झटका, इस बार टैक्स में कटौती नहीं करेगी सरकार

*20* यूक्रेन के खिलाफ रूस का युद्ध अधिकांश देशों की आर्थिक संभावनाओं को कर रहा कमजोर : IMF

*सोना – ९०= ५२,९९१*

*चांदी – ३६६ = ६९,१००*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!