सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

             बाघल टाइम्स नेटवर्क

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें / 30- मार्च- बुधवार               

*1* राज्यसभा: भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर कोरोना से केवल 374 मौतें, अमेरिका-रूस के मुकाबले कहीं बेहतर हालात

*2* असम- मेघालय dispute: 50 साल पुराना सीमा विवाद खत्म! शाह की मौजूदगी में समझौता, हिमंत बिस्‍वा सरमा बोले- PM मोदी का प्रयास

*3* पीएम मोदी का ममता सरकार पर निशाना, कहा- हिंसा के जरिए डराना लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन

*4* मनसुख मांडविया ने कहा, देश ने दवा उत्पादन में आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ाया कदम

*5* पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों पर आया केंद्र सरकार का बयान,साल 2010-11 से लेकर साल 2021-22 तक पेट्रोल डीजल पर लगने वाले सेस के जरिए केंद्र सरकार ने 11.32 लाख करोड़ रुपये जुटाए. इसमें से सरकार ने इस दौरान 11.37 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं

*6* वित्त मंत्री का यूपीए पर निशाना: बोलीं- मोदी कार्यकाल में 65% बढ़ा एफडीआई,मोदी सरकार के सात साल और 9 महीनों के कार्यकाल में दिसंबर 2021 तक भारत में एफडीआई प्रवाह 500.5 अरब डॉलर रहा है। यह यूपीए कार्यकाल की तुलना में लगभग 65 फीसदी अधिक है

*7* शरद पवार ने किया बंगाल सीएम ममता बनर्जी का समर्थन, बोले- केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही भाजपा

*8* उत्तराखंड में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, पुष्कर सिंह धामी संभालेंगे 23 विभाग,

*9* CM गहलोत की डिनर पार्टी में शामिल नहीं हुए सचिन पायलट, क्या फिर से तेज हो रहा दोनों का शीतयुद्ध?

*10* वसुंधरा राजे ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, भाजपा में चुनावी चर्चाओं ने पकड़ा जोर

*11* रूस और यूक्रेन बीच जारी युद्ध के बीच रूस की सेना ने दावा किया है कि वार्ता में विश्वास बढ़ाने के लिए वह कीव, चेर्नीहीव के पास अभियान में मौलिक रूप से कटौती करेगी

*12* रूस के साथ बातचीत के बीच NATO ने यूक्रेन को भेजा निमंत्रण, कहीं बिगड़ न जाए बनी बनाई बात

*13* मार्च का महीना अभी खत्‍म नहीं हुआ और गर्मी ने ऐसे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं जैसे मई जून का महीना आ गया हो। मौसम विभाग की मानें तो लगतार बढ़ती इस गर्मी से तुरंत तो राहत नहीं मिलने वाली। वहीं कुछ राज्‍यों में लू भी चल सकती है।

*14* पेट्रोल गुजरात से बिहार तक 100 के पार, मुंबई में डीजल ने भी लगाया शतक

*15* IPL : राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ खोला अपना खाता, एकतरफा मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से पीटा

*सोना – ६४३= ५०,९२३*

*चांदी – १,१३५ = ६६,९७०*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!