श्री बणिया देवी (बखालग) के सुखराम ने 3 किलोमीटर दौड़ में जीता रजत पदक
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (11 मार्च) महाशिवरात्री के पावन अवसर पर आयोजित मिनी मैराथन दौड़ में बणिया देवी (बखालग) के सुखराम शर्मा ने 3 किलोमीटर दौड़ में रजत पदक जीता।
इस प्रतियोगिता में लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रथम स्थान मंडी के ताराचंद ने 10:39 के समय के साथ 3000मीटर की दौड़ पूरी की सुखराम शर्मा ने 10: 42मिनट में ये दौड़ पूरी की।
तृतीय स्थान मंडी के ही तुलसी राम ने 11: 02 मिनट के समय के साथ दौड़ पूरी की।
सुखराम इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदकों, 12 रजत पदकों और साथ ही 33 कांस्य पदकों के साथ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।
सुखराम शर्मा ने इस जीत का श्रेय, अपने कोच मैडम ज्योति पठानिया, माता पिता और परिवार और विशेषकर वनदुर्गा बणिया देवी के आशीर्वाद को दिया है।