सरली-कुनिहार सड़क मार्ग पर मोटर साईकिल की टक्कर से स्कूटी सवार घायल
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 08 नवंबर ) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत सरली कुनिहार सड़क मार्ग पर दुर्घटना का मामला सामने आया है।भीमदत्त पुत्र हेतराम निवासी बलेरा समोह कनैता ने पुलिस को लिखी शिकायत मे बताया है कि वह कुनिहार में एक ठेकेदार के पास सिवरेज प्लांट में सुपरवाईजर है।
जब वह कुनिहार से अपनी स्कूटी न0 एचपी 11बी-1813 से घर आ रहा था तो दूसरी तरफ से एक तेज रफ्तार मोटर साईकिल न0 एचपी 11बी -1825 ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे वह स्कूटी समेत सड़क पर नीचे गिर गया। जिस कारण उसे कई चोटें आई है तथा उसकी स्कूटी भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि मोटर साईकिल चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया।
उधर पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 337 तथा एम.वी. अनुच्छेद 187 के अंतर्गत मामला दर्ज कर इस केस की जांच शुरु कर दी है।
मामले की पुष्टि डी एस पी संदीप शर्मा ने की है।