समाज सेवी प्रकाश चंद शर्मा ने युवाओं को बांटे पौधे
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो 23 जुलाई) उपमण्डल अर्की के ग्राम पंचायत पलोग के अंतर्गत गाँव शिल्ढू के निवासी प्रकाश चंद शर्मा ने रविवार को युवक मंडल घ्याणा और गांव घयांटू के युवाओं को विभिन्न प्रजातियों के पौधे बांटे। उन्होंने युवाओं से आवाहन करते हुए कहा कि हमें हर वर्ष पौधारोपण करना चाहिए और पर्यावरण को बचाने के लिए अपना सहयोग करना चाहिए।
बता दे स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त प्रकाश चंद शर्मा ने अपने घर पर ही विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर नर्सरी तैयार की है। और हर वर्ष वह आसपास के ग्रामीणों को पौधे वितरित करते हैं।