सजय अवस्थी 25 सितम्बर को अर्की के प्रवास पर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (24 सितम्बर) मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी 25 सितम्बर को सोलन के अर्की विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं।
संजय अवस्थी 25 सितम्बर को प्रातः 11.15 बजे अर्की में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
मुख्य संसदीय सचिव तदोपरांत दोपहर 1.30 बजे दाड़लाघाट स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अतिरिक्त भवन की आधारशिला रखेंगे।
संजय अवस्थी तत्पश्चात सांय 04.00 बजे धुन्धन स्थित खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रारम्भिक अध्यापकों को स्मार्ट टैब वितरित करेंगे।