बथालंग के पास स्वीफ्ट डिजायर ने दूसरी कार को मारी टक्कर, महिला घायल
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 16 जनवरी ) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत शिमला मण्डी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार दुर्घटना से जुडा़ एक मामला सामने आया है। जिसकी पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 154 के तहत शिकायत दर्ज कर ली है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता भावना गुप्ता पुत्री कामेश्वर गांव हलोग (धामी) ने बताया कि जब वह अपने घर से अपनी गाडी़ न0 एचपी 52बी 0496 में डियूटी के लिए अर्की जा रही थी तो वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर बथांलग पंहुची तो सामने से एक स्वीफ्ट डिजायर कार गलत दिशा में ओवर टेक करते हुए आई और उसकी गाडी़ से टकरा गई। जिससे उसको कई चोटें आई है।
दर्ज शिकायत के अनुसार यह हादसा ए/एफ गाडी़ स्वीफ्ट डिजायर के चालक सुनील कुमार द्वारा गाडी़ को लापरवाही, तेज गति व गलत दिशा में चलाने के कारण हुआ है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 279 व 337 के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।