शिमला मण्डी मार्ग पर घंडल बैली ब्रिज से यातायात बहाल
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (21 जुलाई) प्रदेश की राजधानी को निचले हिमाचल से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे-205 पर घंडल के पास क्षतिग्रस्त बैली ब्रिज को ठीक कर यातायात के लिए खोल दिया गया है।
इसके बाद अर्की सहित बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर, धर्मशाला, कांगड़ा सहित ऊपरी शिमला आने वाले लोगों ने भी राहत की सांस ली है। आठ दिन बाद वीरवार शाम करीब आठ बजे बैली ब्रिज से यातायात को बहाल किया गया ।