शिमला मण्डी एन0 एच0 किनारे कारोबार करने वाले पर मामला दर्ज।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 04 जनवरी ) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत शिमला मण्डी राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अवैध कब्जा कर कारोबार करने का मामला सामने आया है।
पुलिस जांच अधिकारी विजेंद्र सिंह के अनुसार जब वह गश्त करते हुए शिमला मण्डी एन0 एच0 पर पंहुचे तो गलोग के पास सड़क किनारे रजाई, गद्दे व कंबल के साथ एक शख्स को देखा।
जांच पड़ताल करने पर उसका नाम मुस्ममी लुकमान, पुत्र गयूर, गांव निरपुरा, तहसील बडो़त, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। जिसको शालाघाट निवासी एक कारोबारी ने एन0 एच0 205 गलोग में सड़क के साथ रखे रजाई, गद्दे व कंबल बेचने के लिए रखा था। जिसके कारण आम जनता व यातायात की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी।
पुलिस ने इस पर कार्यवाही करते हुए आईपीसी की धारा 283 के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।