शिमला मंडी मार्ग पर घण्डल वैली ब्रिज पर बना खतरा, प्रशासन ने छोटे बड़े वाहनो का रूट मैप किया तैयार पड़े पूरी खबर
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (11 जुलाई) भारी बारिश के चलते शिमला मंडी मार्ग पर घण्डल वैली ब्रिज पर खतरे को देखते हुए वाहनों की अवजाहि को बंद कर दिया है जिला अधिकारी शिमला ने आदेश जारी करते हुए बताया कि जिला शिमला में भारी वर्षा के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 205 (मंडी-शिमला) पर घंडल के पास बना बेली ब्रिज यातायात के लिए सुरक्षित नहीं है।
उन्होंने बताया कि लोकनिर्माण विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया । उन्होंने कहा कि बेली ब्रिज पर किसी भी वाहन को चलाने में खतरा बना है। उपमंडल अधिकारी (ग्रामीण ) को उक्त मार्ग के यातायात को अन्य वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट करने का कहा है। और अतिरिक्त. पुलिस अधीक्षक ने जनता की सुरक्षा के लिए यातायात को डायवर्ट करने का भी अनुरोध किया है। उन्होंने घंडल में राष्ट्रीय राजमार्ग के उपरोक्त हिस्से के लिए वैकल्पिक यातायात योजना का प्रस्ताव दिया है।
उन्होंने वैकल्पिक एक तरफा यातायात पर गलोग से घनाहट्टी तक यातायात को मोड़ने का आदेश दिए हैं।
शिमला की ओर जाने वाले वाहन
1 बड़े वाहन (hmv) वाया धामी ,बागी पुल ,देव नगर (NH- 205)
2. भारी वाहन घानाहट्टी (NH- 205) – कांडा-पनेश-रुगडा- कोहबाग- रंगोल-शालाघाट-गलोग
3 लाईट व्हीकल (LMV):- वाया घानाहट्टी हरीदेवी नाल हट्टी काली हट्टी बन्गोरा
शिमला की ओर से आने वाले वाहन
हेवी वहिकलस (HMV):-गलोग धामी बागी पुल देव नगर
2 भारी वाहन (HMV):- घानाहट्टी (NH-205) – कांडा-पनेश-रुगरा-कोहबाग- रंगोल-शालाघाट-गलोग (NH-205)।
से डायवर्ट किया गया है। ट्रैफ़िक प्लान उपरोक्त सड़कों की स्थिति पर निर्भर करेगा। उन्होंने उपरोक्त मार्गों पर यातायात प्रबंधन के लिए पर्याप्त पुलिस कर्मियों की तैनाती भी सुनिश्चित करने के आदेश भी दिये हैं।