शिमला के रझाणा में भवन पर गिरा मलबा, एक युवती की मौत एक महिला घायल ओर बजुर्ग महिला का नही लगा कोई सुराख, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (09 जुलाई) प्रदेश सहित राजधानी शिमला में हो रही बारिश कहर बनकर बरस रही है। न्यू शिमला के समीप रझाणा गांव में पहाड़ी से एक भवन पर भारी-भरकम मलबा और पेड़ गिर गए।
जिस कारण 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई जबकि अन्य महिला को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है जिसका आईजीएमसी में इलाज चल रहा है। वहीं एक अन्य बुजुर्ग महिला अभी भी मलबे में दबी है जिसकी तलाश अभी भी जारी है।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 1 बजे भारी बारिश के चलते रझाणा गाँव के समीप एक घर के उपर पहाड़ी से मलवा आ गया जिस कारण मालवा घर के अंदर घुस गया। बताया जा रहा है कि मालवा इतना ज्यादा था कि घर के अंदर से भर गया है और मलवे के साथ आये पेड़ भी घर के अंदर पहुंच गए हैं। जिस कारण 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। फिलहाल महिला का अभी तक कोई भी पता नहीं चल पाया है।