शहीद विजयंत थापर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो(29 जून) अर्की में शहीद विजयंत थापर को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया गया । इस मौके पर प्रशासन की ओर से तहसीलदार रमन ठाकुर ने अर्की के वार्ड नं दो में अस्पताल के चौराहे पर स्थापित शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर शहीद के मामा के के भारद्धाज व मामी कौशल्या भारद्धाज भी उपस्थित रहे ।
ज्ञात रहे कि आज से 24 वर्ष पूर्व वर्ष 1999 में कारगिल के युद्ध में आज ही के दिन शहीद विजयंत थापर नौल नामक पाकिस्तानी मजबूत ठिकाने पर हमला करते समय गोलियां लगने से वीरगति को प्राप्त हुए थे । 22 वर्षीय विजयंत के उल्लेखनीय नेतृत्व,अदम्य साहस और उत्कृष्ट वीरता के लिए 15 अगस्त 1999 को तत्कालीन राष्टृपति के.आर.नारायणन ने वीरचक्र पदान किया था ।