शरीरिक परीक्षण में 250 में से 101 वन मित्र हुए उतीर्ण
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (08 फरवरी) वीरवार को वन उपमंडल अर्की के अधीन होने वाली पुरुष वर्ग वन मित्र परिक्षा का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए परिक्षा प्रभारी (रेंज अधिकारी) किशोरी लाल भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिता में 250 युवकों में से 168 युवको ने ही शारीरिक मापदंड में भाग लिया। उन्होंने बताया कि शारीरिक मापदंड व रेस परीक्षा में 168 प्रार्थियो में से 67 प्रार्थी असफल रहे जबकि 101 प्रार्थी ही परीक्षा को उतीर्ण कर पाए।
उन्होंने बताया कि इस दौरान महाविद्यालय बातल (अर्की) से डांगरी तक रेस आयोजित की गई । उन्होंने बताया कि परीक्षा पूर्ण तौर पर सुचारू,शांतिपूर्वक एवम नियमानुसार चली ।
इस मौके पर एसीएफ कुनिहार विक्रम सिंह ने अपने औचक निरीक्षण के दौरान अर्की रेंज के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा परीक्षा आयोजन के लिए किए गए प्रबन्धों का अवलोकन किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से दीक्षित वर्मा फार्मेसी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्र अर्की शारीरिक शिक्षक रमेश पंवर अधिकारी,बीओ भगतराम, राजेन्द्र व वन रक्षक मोहन शुभम संजय महिला वन कर्मी खुशबू एवम अन्य वनकर्मी उपस्तिथ रहे।