विवेक पाल होंगे विकास खंड कुनिहार के नये बीडीओ
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 16 अगस्त ) विकास खंड कुनिहार में पिछले कुछ समय से बीडीओ का पद रिक्त हो गया था। जिससे पंचायतों को विकासात्मक व अन्य कार्यों का निपटारा करने में असुविधा व परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
सरकार द्वारा इस समस्या का संज्ञान लेते हुए इस पद को भरने के आदेश जारी कर दिए गए है।
14 अगस्त 2023 को जारी अधिसूचना व आदेश के अनुसार बीडीओ विवेक पाल का विकास खंड, नाहन (सिरमौर) से विकास खंड, कुनिहार (सोलन) के लिए स्थानांतरण कर दिया गया है।