विनोद पंवार बने इलेक्ट्रिकल कॉनट्रेकटर एसोसियेशन अर्की के अध्यक्ष

विनोद पंवार बने इलेक्ट्रिकल कॉनट्रेकटर एसोसियेशन अर्की के अध्यक्ष

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (29 जून) वीरवार को इलेक्ट्रिकल कॉनट्रेकटर एसोसियेशन अर्की का गठन किया गया।

इस अवसर पर सर्वसम्मति से प्रधान पद के लिए विनोद पंवार को चुना गया। इसके अलावा योगेश गौतम एवं विनय शर्मा को उपप्रधान पद के नियुक्त किया गया।

इसी कड़ी में सुनिल शर्मा मुनीश कुमार को सचिव और नरोत्तम राम को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।

जबकि जयसिंह, एवं वरदेव सिंह को सलाहकार चुना गया!

नवनियुक्त प्रधान ने एसोसियेशन के सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यों का धन्यवाद किया  तथा समस्याओं को विभाग के अलाधिकारीयों के समक्ष बात रखने का आश्वाशन दिया। 

 

उन्होंने बताया कि बिजली ढकेदार एशोसिएशन का गठन ठेकेदारों को प्रदेशव्यापि चल रही मुहीम में जोड़ने एवं डिविजन स्तर पर अपने हित संरक्षण के लिए किया गया।

इसके पश्चात वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता अर्की के माध्यम से बिजली बोर्ड के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!