विद्युत उपभोक्ता इस दिन से पहले बिजली बिल करें जमा अन्यथा कटेगा क्नेकशन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (02 दिसम्बर) विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ई० नीरज कुमार कतना ने अर्की उपमंडल के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिन लोगो ने अभी तक बिजली बिल जमा नहीं करवाएं है वह 5 दिसंबर, तक बिजली बिल जमा करवा दें।
अन्यथा विद्युत आपूर्ति बिना किसी आगामी सूचना के काट दी जाएगी।