वन मित्र भर्ती हेतु शारीरिक दक्षता एवम शारीरिक मापदंड परीक्षा 8 व 9 को

वन मित्र भर्ती हेतु शारीरिक दक्षता एवम शारीरिक  मापदंड परीक्षा 8 व 9 को



बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (04 फरवरी) वन परिक्षेत्र अर्की में वन मित्र भर्ती हेतु शारीरिक दक्षता एवम मापदंड परीक्षा 8 व 9 फरवरी को होनी निश्चित हुई है। जानकारी देते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी (अर्की) किशोरी भारद्वाज ने बताया कि यह परीक्षा राजकीय महाविद्यालय(बातल ) अर्की तथा दाड़लाघाट क्षेत्र के अभर्थियों के लिए वन विश्राम गृह दाड़लाघाट में होगी।  इसके अलावा कुनिहार में वन विश्राम गृह कुनिहार तथा कुठार में शारीरिक मापदण्ड एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा बनलगी में आयोजित की जाएगी। 

 

उन्होंने कहा कि सरकार व विभाग के निर्देशानुसार 8 फरवरी को पुरुष उम्मीदवार व 9 फरवरी को महिला उम्मीदवारों हेतु परीक्षा तिथि निश्चित की गई है।

 

भारद्वाज ने कहा कि इस परीक्षा में वही उम्मीदवार भाग ले सकते है जिन्होंने पूर्व में वन विभाग में इस पद हेतु आवेदन किया है।

 

उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवार अपना आधार कार्ड अवश्य साथ लाएं तथा पूर्व निर्धारित तिथि पर प्रातः 9 बजे से पूर्व उपस्थित हो जाये।

 

उन्होंने बताया कि मुख्य अरण्य पाल द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार यदि किसी अपरिहार्य कारणों से दोनों तिथियों में से किसी भी दिन परीक्षा नही हो पाती है तो प्रार्थीओ को मौक़े पर ही अगली तिथियों का विवरण दे दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!