वन मित्र भर्ती में कब से होंगे ग्राउंड टेस्ट, क्या है नियम,शर्ते यहाँ पड़े पूरी खबर

पुरुषों को 30 मिनट में पांच किमी. दौडऩा होगा, महिलाओं को ..👇  खबर पड़े विस्तार से



बाघल टाइम्स  

शिमला ब्यूरो (24 जनवरी)वन मित्र भर्ती में छंटनी प्रक्रिया के बीच विभाग ने फरवरी महीने से ग्राउंड टेस्ट की तैयारी कर ली है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले आवेदक अगले चरण में भर्ती दे पाएंगे।

 

 वन विभाग ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुष आवेदक के लिए ऊंचाई 165 सेंटीमीटर और सीना 79 से 84 सेंटीमीटर जबकि महिला के लिए ऊंचाई 150 सेंटीमीटर और सीना 74 से 79 सेंटीमीटर होना आवश्यक है।

 

पुरुष आवेदक को 30 मिनट में पांच किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी जबकि महिला आवेदक को दस मिनट में डेढ़ किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी पड़ेगी। गौरतलब है कि वनमित्र भर्ती के लिए 60 हजार से ज्यादा आवेदन विभाग के पास पहुंचे हैं और अब इन आवेदनों की छंटनी प्रक्रिया चल रही है। वन विभाग ने 2061 पदों के लिए वन मित्र भर्ती का आयोजन किया है।

 

भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी को खत्म हुई है। अब फरवरी की शुरुआत के साथ ही इस भर्ती का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा। वन विभाग बीट आधार पर वन मित्रों की भर्ती कर रहा है। शिमला वन बीट में 240, शिमला वाइल्ड लाइफ (साउथ) में 77, मंडी में 309, धर्मशाला में 239 इनमें से 209 पद धर्मशाला वन बीट के अधीन जबकि 30 पद वाइल्ड लाइफ (नार्थ) में भरे जाएंगे। जबकि नाहन में 216, चंबा में 198, हमीरपुर में 194, रामपुर में 164, कुल्लू में 140, सोलन में 108 और जीएचएनपी शमशी में 52 भरे जाने हैं।

 

मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अधिकारियों को फरवरी से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दे दिए हैं। 

 

भर्ती के लिए क्या रहेंगे नियम

 

वन मित्र भर्ती को लेकर विभाग ने सख्त नियम तय किए हैं। इनमें वन मित्रों को हर महीने दस हजार रुपए का मासिक भुगतान होगा और वन मित्र के तौर पर चयनित होने वाले आवेदक भविष्य में कभी भी खुद को पक्का करने की मांग नहीं कर पाएंगे।

 

एक महीने की ड्यूटी के बाद एक दिन के अवकाश के हकदार होंगे। यह अवकाश उन्हें साप्ताहिक अवकाश के अतिरिक्त मिलेगा। यानी एक साल में 12 अतिरिक्त छुट्टियां वन मित्र कर पाएंगे। इसके अलावा 180 दिन का मातृत्व अवकाश और मिस कैरेज होने की स्थिति में 45 दिन का अवकाश महिला वन मित्र कर्मचारी कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!