लोहार गांव में श्रीमद् देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (26 जनवरी) कुनिहार के समीप कोठी पंचायत के अंतर्गत गांव लोहारा में 26 जनवरी शुक्रवार से 3 फरवरी शनिवार तक नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है । इस पवनमई कथा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कथा आयोजक ज्ञानचंद एवं सुखदेव ने बताया कि 9 दिवसीय कथा अपराहन 1:00 से 4:00 तक आयोजित की जाएगी।
इस कथा को आचार्य श्री हरि जी महाराज अपने मुखारविंद से ज्ञान रूपी गंगा का प्रतिदिन प्रवाह करेंगे । इस कथा के अंतर्गत प्रथम दिवस शुक्रवार 26 जनवरी को इस गांव के साथ-साथ साथ लगते गांव के सैकड़ो भक्तजन इस कलश यात्रा में सम्मिलित इस कथा को शोभयमान किया । कलश स्थापना के उपरांत कथा वाचक द्वारा पंडाल में श्रीमद् देवी भागवत कथा के महात्मय का ब्याख्यान के साथ इस कथा का शुभारंभ हुआ ।
इस कथा के उपरांत प्रतिदिन नारायण सेवा के रूप में भंडारे का आयोजन किया जाएगा । कथा आयोजको ने सभी लोगो को इस कथा में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिदिन सम्मिलित होकर के अपनी पावंनमई सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया ।