लोहारघाट में अमर शहीद हवलदार राम रत्न स्मारक का अनावरण
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 26 जनवरी ) 75वें गणतंत्र के शुभ अवसर पर नालागढ उपमंडल की क्यार कनैता पंचायत के लोहारघाट में अमर शहीद हवलदार राम रत्न स्मारक प्रतिमा का अनावरण उनकी पत्नी निर्मला शर्मा द्वारा किया गया।
अमर शहीद हवलदार राम रत्न शर्मा पुत्र स्व0 जगत राम शर्मा का जन्म 21 मई 1977 को लोहारघाट के समीप गांव बानली ब्राह्मणा में हुआ था।
इनकी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारघाट से हुई।वह 18 वर्ष की आयु में भारतीय सेना की 13 डोगरा रेजिमेंट में भर्ती हुए।
भारतीय सेना में 20 वर्ष तक सैन्य सेवा के दौरान 26 जुलाई 2015 को कारगिल के द्रास सेक्टर की पोस्ट PBII में पोस्ट कमांडर की ड्यूटी के दौरान वह अपने साथियों को हिमस्खलन से बचाते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे।
जानकारी देते हुए शहीद राम रत्न शर्मा के बडे़ भाई भूतपूर्व सैनिक हेतराम शर्मा ने बताया कि लगभग 9 साल पहले 2015 में उनका भाई देश के लिए शहीद हुआ था। उन्हे इस बात का मलाल है कि सरकार ने देश के लिए शहीद हुए इस वीर सपूत की शहादत में अमर शहीद स्मारक प्रतिमा के लिए कोई अनुदान नहीं दिया।
यह अमर शहीद स्मारक प्रतिमा भूतपूर्व सैनिको व स्थानीय लोगों के अनुदान से बनाई गई है।
इस मौके पर शहीद के परिजनों सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे