लोहारघाट (नालागढ़) के 40 वर्षीय अध्यापक की कार दूर्घटना में मौत।
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 20 सितंबर ) नालागढ़ उप-मंडल के लोहारघाट के रहने वाले एक व्यक्ति की कार दूर्घटना में मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शिमला जिला की चनोग पंचायत (कफलेट) के पास गाड़ी नं0 एच0पी0-19 – 0103 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह गाडी़ पवन देव पुत्र हरीराम गांव लोहारघाट तहसील अर्की (सोलन) चला रहा था। पवन देव वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चनोग में बतौर शास्त्री अध्यापक कार्यरत था। वह स्कूल से अपने 2 बेटों के साथ सायरी स्थित अपने क्वार्टर जा रहा था। इस दौरान गाड़ी सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।
इस हादसे में पवन देव को गंभीर चोटें आई, वहीं उसके दोनों बेटे भी घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को उपचार के लिए सायरी अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डाॅक्टरों ने पवन देव को मृत घोषित कर दिया।