लक्ष्य शिक्षण संस्थान में आपदा से निपटने की दी जानकारी
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (30 जनवरी) लक्ष्य शिक्षण संस्थान अर्की में अग्निशमन चौकी के प्रभारी धनीराम शर्मा व उनकी टीम ने विशेष तौर पर आपदा के समय व घरेलु सिलेंडर में आग लगने के समय डरने के बजाय बचाव के तरीको के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
धनी राम शर्मा ने बताया कि विद्यालय में उपस्थित छात्र छात्राओं को सर्वप्रथम घरेलू सिलेंडर में आग लगने पर बजाय भयभीत होने के उस जलते सिलेंडर की आग बुझाने के तरीके के बारे में बताया गया व उनसे स्वयं प्रेक्टिकल करवाया गया।पश्चात आपदाकाल में दुर्घटना स्थल पर होने वाली केजुवलटी को कम से कम करने के उपाय एवम घायलों को दुर्घटना स्थल से निकालने के लिए सिविल डिफेंस की कवायद के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें रस्सी की विभिन्न जगह पर विभिन्न गांठो,स्ट्रेचर पर केजुअल्टी को सुरक्षित बांधने की कला, स्ट्रेचर नजे होने पर अपने हाथों का स्ट्रेचर बनाना कर केजुअल्टी निकालना व विभिन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्रो के बारे में विस्तृत जानकारी दी व प्रेक्टिकल करवाया गया।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य वीना गुप्ता,प्रबंध निदेशक आकाश गुप्ता,आशीष मौदगिल,राजेंद्र, जितेंद्र चौहान,युगल,सावित्री,मोनिका भारती,वीना पंवर आदि उपस्थित रहे।