दीक्षित मिस्टर व सोनाली बनी मिस फ्रेशर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (06 जनवरी ) लक्ष्य शिक्षण संस्थान मंजयाट में बीएड अंतिम वर्ष के प्रशिक्षुओं द्धारा प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं के लिए फ्रैशर पार्टी का आयोजन किया गया ! इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डा.पीएल गुप्ता मुख्यातिथि तथा पूर्व पार्षद मनसाराम कश्यप विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
मुख्यातिथि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ! इसके पश्चात प्रशिक्षु छात्रों ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया ! मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में नए प्रशिक्षुओं का स्वागत किया ।
उन्होने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशा जताई कि वे दो वर्षाें के शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अनुशासन में रह कर अपनी शिक्षा ग्रहण करेंगे इस दौरान बीएड छात्रों सहित लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल तथा शिक्षकों द्धारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । शिक्षक कल्पना शुक्ला ने वारी मेरी वार मैं वारियां दी सम्मी ऐ पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरीं ! प्रशिक्षु आमिषा व प्रिया ने गोरे रंग पे न इतना गुमान कर गाने पर डांस किया । इसके अलावा बातल स्कूल के छात्रों चमन व नेहा ने पंजाबी गिददा पेश किया! बीएड प्रथम समैस्टर की आरती व भावना ने पहाड़ी युगल गीत माए नी मेरिये जम्मुए दी राहे सुना कर दर्शकों को विभोर किया ।
इसके अतिरिक्त हरी ओम व साथियों ने पंजाबी भंगड़ा,रामानंद ने हिंदी गीत,दीक्षा व वंदना ने पहाड़ी नृत्य,दानोघाट स्कूल की छात्राओं अदीति व डिंपल,शिवानी व सखियां,चैतन्य व मीनाक्षी,रोहित व आमीषा,तथा अंजलि ने भिन्न-भिन्न प्रस्तुतियां देकर सांस्कृतिक कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए । कार्यक्रम की सबसे सुंदर प्रस्तुति लक्ष्य कॉन्वैंट स्कूल की नन्हीं छात्रा अनविता गुप्ता की रही । इस मौके पर छात्रों द्धारा कैटवाक भी किया गया जिसमें को दीक्षित को मिस्टर फ्रैशर व सोनाली को मिस फ्रेशर चुना गया । इसके अतिरिक्त कपिल को मिस्टर पर्सनैलिटी व जागृति को मिस पर्सनैलिटी चुना गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा,लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या डा.कुसुम गुप्ता,लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की की प्रधानाचार्या वीना गुप्ता व प्रबंध निदेशक आकाश गुप्ता सहित लक्ष्य बीएड कॉलेज का स्टाफ उपस्थित रह।