राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांगू में रोड़ सेफ्टी क्लब द्वारा मॉडल प्रदर्शनी।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 12 दिसंबर ) मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांगू में रोड़ सेफ्टी क्लब के द्वारा मॉडल प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्या सत्यवती द्वारा किया गया।
इस आयोजन में 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने मॉडल के द्वारा रोड़ सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी।
विद्यालय प्रधानाचार्या ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी में इजाफा होता है तथा बच्चों में रचनात्मकता का विकास होता है।
इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापक व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।