रा व मा विद्यालय घड़याच के विद्यार्थियों ने नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने की ली प्रतिज्ञा
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 26 जू न ) बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर कार्यकारी प्रधानाचार्य अमर सिंह वर्मा की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अमर सिंह वर्मा ने विभिन्न प्रकार के नशों के बारे में तथा उनसे स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

उन्होंने कहा कि नशीली चीजों और पदार्थों के निवारण के लिए तथा नशीली दवाओं की अवैध तस्करी रोकने के लिए प्रत्येक वर्ष 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया जाता है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 7 दिसंबर 1987 को इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया था और वर्ष 1989 से इस दिवस को प्रतिवर्ष 26 जून को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशे की बुरी आदत से छुटकारा दिलाना तथा विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाना है ताकि एक स्वस्थ व सशक्त समाज का निर्माण संभव हो सके।

विद्यालय में अंतर सदन चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण तथा नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
विद्यालय के समस्त अध्यापकों व विद्यार्थियों ने नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए प्रतिज्ञा ली।
इस अवसर पर प्रवक्ता शीला देवी, सुनीता देवी, कमल सिंह चौहान, राजो देवी, चमन लाल पाठक, चंद्रमणि, चमन लाल, ललित कुमार, बलिराम, धनीराम, मोहन लाल तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।