रा प्रा मा पाठशाला जावड़ा में विद्यालय प्रबंधन समिति की आम सभा का हुआ आयोजन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (30 मार्च)शनिवार को राजकीय प्राथमिक व माध्यमिक पाठशाला जावड़ा में संयुक्त रूप से विद्यालय प्रबंधन समिति की आम सभा का आयोजन किया गया। बैठक में संकुल समिति (क्लस्टर कमेटी )का भी गठन किया गया।
इस अवसर पर दिनेश कुमार समिति अध्यक्ष, सचिव, सुधीर कुमार, सुषमा, चंचल, लाजवंती, गीता देवी सहित बिमला रानी समिति सदस्य चयनित हुए।