रावमा विद्यालय मनलोगकला में वार्षिक सामारोह का आयोजन हुआ
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (24 जनवरी) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मनलोग कलां में वार्षिक सामारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से समाज सेवक विरेंद्र शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया तथा मनलोग कला पंचायत प्रधान अमर सिंह नेगी, उप प्रधान संजीव ठाकुर सहित पूर्व पंचायत प्रधान गीता राम कौशल व दलीप सिंह कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। विद्यालय प्रधानाचार्य मोहन चौहान तथा एसएमसी प्रधान राजेश शर्मा ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि विरेंद्र शर्मा का स्वागत किया।
सामारोह का आगाज करते हुए स्कूली छात्र-छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए बेटी बचाओं बेटी पढा़ओ तथा प्राकृतिक खेती व नशा निवारण पर अपनी प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर विरेंद्र शर्मा ने अपनी ओर से विद्यालय के लिए 13 हजार, पंचायत प्रधान अमर सिंह नेगी ने 6 हज़ार तथा एसएमसी प्रधान राजेश शर्मा ने 21 सौ रूपये की राशि भेंट की।
इस मौके पर बच्चों के अभिभावकों सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।