सिनियर सकैंडरी स्कूल चंडी ने निकाली सड़क सुरक्षा अभियान रैली।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 02 नवबंर ) शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका थीम था ‘नशे में गाडी़ चलाने के दुष्परिणाम, ‘वाहन प्रदूषण का पर्यावरण पर प्रभाव’ तथा ‘बिजली वाहन और पर्यावरण’।
इस लेखन प्रतियोगिता में नवमीं एवं दसवीं कक्षा से प्रथम प्रियंका, द्वितीय धीरज ठाकुर एवं राहुल तृतीय स्थान पर रहा।
इसी प्रकार ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा से पल्लवी प्रथम, मानवी द्वितीय एवं धीरज तृतीय स्थान पर रहा।
स्लोगन प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग से रितेष शर्मा प्रथम, निवेदिता द्वितीय एवं गीतांजली तृतीय स्थान पर रही। वरिष्ठ वर्ग में योगेश कुमार प्रथम, रिया ठाकुर द्वितीय एवं कशिश तृतीय स्थान पर रही।
पेंटिंग प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग से खुशबू प्रथम, लक्ष्य शर्मा द्वितीय एवं सूरज तृतीय स्थान पर रही।
वरिष्ठ वर्ग में मानवी प्रथम, ममता द्वितीय एवं पुनीत शर्मा तृतीय स्थान पर रहा।
इस अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया।
इन प्रतियोगिताओं का आयोजन सड़क सुरक्षा प्रभारी कुमारी अमिता कौशल, सड़क सुरक्षा सदस्य दिनेश कुमार एवं हेमलता द्वारा किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में जागरूकता लाना अत्यंत आवश्यक है ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र अध्यापक व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।