अर्की स्कूल के आर्यन शर्मा का आरडी कैंप के लिए चयन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 03 दिसंबर ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय अर्की के छात्र आर्यन शर्मा का राज्य स्तरीय एन एस एस मैगा कैंप में आरडी कैंप के लिए चयन हुआ है।
उना जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थाना में आयोजित राज्य स्तरीय एन एस एस मैगा कैंप 29 दिसंबर 2023 से 02 जनवरी 2024 तक चला।
जिसमें आर्यन शर्मा का आरडी कैंप के लिए चयन हुआ है।
विद्यालय प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने राज्य स्तर पर इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए विद्यालय की ओर से आर्यन शर्मा व उसके परिवार को बधाई व शुभकामनाएं दी है।