रावमा पाठशाला दाड़लाघाट से नकदी चोरी का आरोपी गिरफ्तार
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (22 नवम्बर) रा0व0मा0 पाठशाला दाड़लाघाट मे चोरी में संलिप्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद आरोपी को अर्की कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से माननीय अदालत ने आरोपी रामपाल निवासी गांव बटेड़-बिलासपु को 05 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
रा0व0मा0 पाठशाला दाड़लाघाट के प्रधानाचार्य ने थाना दाड़लाघाट में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि बीते 28- फरवरी 2023 की रात्रि को किसी शातिर ने पाठशाला के चौकीदार को कमरे में बाहर से कुण्डा लगा कर कमरे के अन्दर ही बन्द कर दिया तथा पाठशाला के अधीक्षक व प्रधानाचार्य के कार्यालय के कुन्डे तोड़कर कार्यालय में रखी अलमारी से 53,567/-रू0 की नकदी चुरा ली । यह नकदी बच्चों की स्कुल फीस की थी ।
जिस पर इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान आरोपी रामपाल निवासी गांव बटेड़-बिलासपुर को 21 नवम्बर को अर्की से गिरफ्तार करने के पश्चात
माननीय अदालत ने आरोपी का 05 दिन का पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया है ।
यही नहीं मामले के दौरान जाँच मे पता चला है कि आरोपी के खिलाफ
प्रदेश के विभिन्न जिलों में हत्या का प्रयास, चोरी तथा मारपीट आदि के कुल 48 अभियोग पंजीकृत हैं, जिनमें से अधिकांश मामले चोरी के हैं तथा यह आरोपी बिलासपुर जिले के थाना भराड़ी के चोरी के एक अभियोग में कण्डा जेल में सजायफ़्ता भी रहा था।
मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।