
रावमावि सरयांज की मनीषा और यशिका का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (21 जून)हिमाचल प्रदेश संस्कृत अकादमी जिला स्तरीय विविध-संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में किया गया।

जानकारी देते हुए संस्कृत अध्यापक ईशान्त शर्मा ने बताया कि

इस अवसर पर जिला सोलन के राजकीय, अराजकीय विद्यालयों के लगभग 500 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में संस्कृत भाषण, संस्कृतमन्त्रोच्चारण, संस्कृतगीतिका, तथा संस्कृत श्लोकोच्चारण आदि का कनिष्ठ, वरिष्ठवर्ग में आयोजन किया गया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयांज के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया। जिनमें 10 वीं कक्षा की छात्रा मनीषा ने वरिष्ठ वर्ग में संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा 10 कक्षा की ही छात्रा यशिका ने वरिष्ठ वर्ग में संस्कृत श्लोकोच्चारण में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिसके पश्चात दोनों छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय का प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
विद्यालय प्रधानाचार्य प्रेम लाल नेगी, उप-प्रधानाचार्य भीमसिंह तथा समस्त अध्यापक वर्ग द्वारा छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान की ।