Follow us on Social Media
रामलीला मनचंन के दौरान माँ बनिया देवी के प्रांगण में लग रहे भंडारे
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (08 अक्तुबर) रामलीला क्लब बनिया देवी द्वारा प्रसिद्ध सिद्धपीठ बनिया देवी के प्रांगण में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रूमीत सिंह ठाकुर मुख्यतिथि जबकि सतलुज विद्युत जल निगम के उपमहाप्रबंधक अशोक कपिल वशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
क्लब के मंच संचालक तथा प्रभु श्री राम की भूमिका निभा चुके लेख राज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रामलीला क्लब बनिया देवी इस वर्ष रामलीला मंचन के 28 वर्ष पूरे कर रहा है। इस अवसर पर रामलीला का आयोजन खूब धूम धाम से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दर्शको की सुबिधा के लिए रामलीला क्लब द्वारा बेहतरीन व्यवस्था की गई है इसके अलावा श्रोताओं के लिए भोजन प्रसाद की व्यस्था की गयी है।
मुख्यतिथि ने कहा कि रामलीला क्लब द्वारा लगातार 28 वर्षो तक रामलीला को जारी रखना आपसी एकता और भाईचारे को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि यह समय सनातन धर्म को जगाने का समय है जिस प्रकार मौजूदा समय में हमारे आने वाले संताने संतान धर्म में इतनी रूचि नई रख पा रहा है उस समय अगर ये रामलीला जैसे कार्यक्रम अगर हम जारी रखते है और बच्चो को प्रेरित करके उनको ऐसे माध्यमो में अगर जोड़े रखते है तो हमारे सनातन के लिए बहुत अच्छी बात होगी।
वशिष्ट अतिथि ने भी बच्चो मोबाइल से दूर रहने तथा आध्यात्मिक कार्यक्रमों में रूचि बढ़ाने का संदेश दिया।
इससे पूर्व क्लब के सदस्यों द्वारा मुख्यतिथियों को स्मृतिचिन्ह भेट कर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अशोक कपिल ने 51सौ रुमित सिंह ने 21सौ तथा जय देव सिंह ने रामलीला क्लब को 11सौ रूपये की राशि भेंट की।
इस मौके पर प्रधान हितेश गर्ग, निदेशक कमल गौतम, घनश्याम, सुखरम शर्मा, सुनील गौतम, भानु, सोनू, मनसा राम गर्ग, ईशवर दत्त गर्ग, सुरिंदर गंभीर , सुभाष वर्मा जय देव ठाकुर आदि मौजूद रहे।