राज कुमार पाल को महामहिम राज्यपाल ने किया सम्मानित

राज कुमार पाल को महामहिम राज्यपाल ने किया सम्मानित

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (05 जून) होटल हॉलिडे होम शिमला में स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा वर्ल्ड समर गेम्स बर्लिन जर्मनी 2023 और वर्ल्ड विंटर गेम्स ट्यूरिन इटली 2025 में भाग लेने वाले प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों के सम्मान में एक  समारोह आयोजित किया गया । इस अवसर पर  माननीय राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल हिमाचल प्रदेश द्वारा स्पेशल ओलंपिक भारत के बास्केटबॉल टीम के मुख्य कोच व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर के डीपीई राज कुमार पाल को टोपी – शाल  प्रशस्ति पत्र तथा  स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।  राज कुमार पाल  ने वर्ल्ड समर गेम्स बर्लिन जर्मनी 2023 में स्पेशल ओलंपिक भारत की लड़कों की बास्केटबॉल टीम के साथ मुख्य कोच के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था तथा इनके मार्गदर्शन में भारतीय बास्केटबॉल टीम पहली बार स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही थी।

वह 2019 के स्पेशल ओलंपिक अबूधाबी संयुक्त अरब अमीरात में हुए विश्व खेलों में भी भारतीय लड़कों की बास्केटबॉल टीम के साथ एक कोच के रूप में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं । राज कुमार पाल बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के ए पैनल के रैफरी है।

 

इस सम्मान समारोह में गणपति एजुकेशन सोसाइटी कुनिहार के दो खिलाड़ियों जिसमें अवनीश कौंडल व रिया शर्मा को भी सम्मानित किया गया । मुख्य कोच श्री राज कुमार पाल द्वारा प्रशिक्षित अवनीश कौंडल ने बर्लिन जर्मनी स्पेशल ओलंपिक 2023 में भारतीय बास्केटबॉल टीम के कप्तान के रूप में देश का प्रतिनिधित्व किया था तथा देश को स्वर्ण पदक जीता । रिया शर्मा ने ट्यूरिन इटली स्पेशल ओलंपिक 2025 में फ्लोर बॉल गेम में कांस्य पदक जीत कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया। राज्यपाल श्री शुक्ल ने कहा कि इन स्पेशल खिलाड़ियों को भी वही सम्मान व पहचान मिलनी चाहिए जो किसी भी अन्य सामान्य खिलाड़ी को मिलती है और आज का यह समारोह उसी दिशा में एक मजबूत कदम है। इस समारोह की अध्यक्षता स्पेशल ओलंपिक भारत व एशिया पेसिफिक सलाहकार परिषद की अध्यक्षा डॉ मल्लिका नड्डा द्वारा की गई। डॉ मल्लिका नड्डा ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि स्पेशल ओलंपिक में विजेता खिलाड़ियों ने देश को गौरवान्वित किया है ।इस समारोह में स्पेशल ओलंपिक हिमाचल के एरिया डायरेक्टर श्री परीक्षित महदुदिया, उपाध्यक्ष श्री कश्मीरी ठाकुर , जिला सोलन की स्पेशल ओलंपिक की महासचिव  राधिका कपूर, गणपति एजुकेशन सोसाइटी कुनिहार के डायरेक्टर रोशन शर्मा तथा स्पेशल ओलंपिक हिमाचल के प्रोग्राम मैनेजर श्री अजय शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

 

इस मौके पर राजकुमार पाल को इस सम्मान के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर के प्रधानाचार्य अरुण कुमार, समस्त विद्यालय स्टाफ, विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान व सदस्यों तथा पंचायत के सभी गणमानों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!