राज्य सहकारी बैंक में 265 जूनियर क्लर्क होंगे भर्ती
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (08 फ़रवरी) हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में 265 जूनियर क्लर्क भर्ती किए जाएंगे। इस साल बैंक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 22 नई शाखाएं भी खोलेगा। बैंक के अध्यक्ष देविंद्र श्याम ने बताया कि युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से 265 जूनियर क्लर्कों की जल्द ही सीधी भर्ती की जाएगी।
उन्होंने कहा कि निदेशक मंडल ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों में अपनी सेवाओं के विस्तार के मद्देनजर अभी हाल ही में आरबीआई की ओर से अनुमोदित 22 नई शाखाओं को वित्त वर्ष 2023-24 में सुचारु रूप से शुरू करने का भी निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि नई शाखाएं खुलने से क्षेत्र के लोगों को घर द्वार पर ही बैंक सुविधा उपलब्ध होगी।