राज्य पुरस्कार से सम्मानित संस्कृत शिक्षक परिषद सोलन के संरक्षक नन्द किशोर शास्त्री के आकस्मिक निधन से समस्त क्षेत्र शोकाकुल

राज्य पुरस्कार से सम्मानित संस्कृत शिक्षक परिषद सोलन के संरक्षक नन्द किशोर शास्त्री के आकस्मिक निधन से समस्त क्षेत्र शोकाकुल 

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (19 जनवरी) राज्य पुरस्कार से सम्मानित संस्कृत शिक्षक परिषद सोलन के संरक्षक नन्द किशोर शास्त्री के आकस्मिक निधन से समस्त क्षेत्र शोकाकुल है। राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद सोलन के जिला अध्यक्ष कमलकांत गौतम ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस खबर से समस्त शिक्षक परिषद दुःखी एवं आहत है ।

 

उन्होंने कहा कि वह कुनिहार से संबन्ध रखते थे किन्तु लगभग सम्पूर्ण प्रदेश भर में उनके आत्मीय जन उनसे जुड़े थे। 

उन्होंने कहा कि स्व नन्दकिशोर ने संस्कृत एवं समाज की आजीवन सेवा की है। उन्होने अनगिनत छात्रों को संस्कारित किया एवं आज उनके छात्र प्रमुख पदों पर प्रदेश व देश की सेवा की और संस्कृत शिक्षक परिषद में रहकर उन्होंने सदा छात्र, शिक्षा तथा शिक्षक को केन्द्रित कर सेवा भाव से कार्य किया ।

 

उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किया । वर्तमान में वह जिला सोलन राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद के संरक्षक के पद को सुशोभित कर रहे थे । उनके समस्त परिवारजनों एवं आत्मीयजनों के प्रति सम्पूर्ण संस्कृत परिषद संवेदना प्रकट की तथा दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!