राजकीय महाविद्यालय अर्की में नए पात्र मतदाताओं के लिए पंजीकरण शिविर का आयोजन।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (11 मार्च) राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय अर्की में महाविद्यालय प्राचार्या प्रो सुनीता शर्मा के दिशा निर्देशन में पंजीकरण से वंचित रह गए नए पात्र मतदाताओं के पंजीकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के माध्यम से महाविद्यालय के पात्र विद्यार्थियों को ईएलसी क्लब द्वारा पंजीकृत करवाया गया। ईएलसी क्लब के प्रभारी यशपाल शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के पात्र छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में अपना नाम अंकित करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही महाविद्यालय के नए मतदाताओं को मतदान के महत्व को भी समझाया जा रहा है।
कॉलेज में विद्यार्थियों को लोकतंत्र के पर्व में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर पंजीकरण शिविर में इएलसी क्लब सदस्य दीपांशु, युवराज, जागृति, सानिया, जाह्नवी तथा पूजन ने भाग लिया।
महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें मताधिकार के महत्व को समझना चाहिए तथा अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि प्रजातंत्र के इस महायज्ञ में सभी अपनी आहुति दे सकें।