राजकीय महाविद्यालय अर्की में संविधान दिवस का आयोजन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (25 नवंबर)राजकीय महाविद्यालय अर्की में महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा की अध्यक्षता में तथा एनसीसी विंग एनएसएस इकाई, राजनीतिशास्त्र विभाग एवम रोवर एंड रेंजर के संयुक्त तत्वाधान में संविधान दिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया । संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर राजनीतिशास्त्र विभाग के प्रो यशपाल शर्मा ने संविधान निर्माण मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्यों की जानकारी एवं उनके पालन पर अपने विचार रखे ।
उन्होंने बताया कि संविधान दिवस सभी भारतीय नागरिकों के लिए बेहद खास दिन होता है क्योंकि इसी दिन 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान के मसौदे को अंगीकार किया गया था । भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान को तैयार करने में मसौदा समिति के अध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ।
महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा ने कहा कि संविधान दिवस का उद्देश्य भारतीय नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ावा देना है उन्होंने सभी कर्मचारियों ,अधिरियों और छात्र छात्राओं को संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई ।
इस मौके पर डॉ जगदीश शर्मा शर्मा प्रो मंजू लता शर्मा डॉ मस्तराम डॉ राजन तनवर आदि उपस्थित रहे।