राजकीय प्राथमिक पाठशाला बडोग के छात्र हरीश कुमार का नवोदय के लिए चयन
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 01 अप्रैल ) जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा पांचवी कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है।
प्रारंभिक शिक्षा खंड धूंदन में आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में राजकीय प्राथमिक पाठशाला बडोग का छात्र हरीश कुमार पुत्र संजीव कुमार चंदेल उतीर्ण हुआ है।
हरीश कुमार ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने अध्यापकों तथा माता-पिता दिया है। जिन्होंने समय-समय पर उसका मार्गदर्शन किया और जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा के लिए तैयारी करवाई।
वहीं राजकीय प्राथमिक पाठशाला बडोग के अध्यापक बलदेव ने इसे बडोग विद्यालय और केंद्र विद्यालय बलेरा के लिए एक उपलब्धि बताया है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक इस विद्यालय से चार बच्चे नवोदय विद्यालय के लिए चयनित हो चुके हैं।
अगर पढा़ई के दौरान समय-समय पर बच्चों को माता-पिता का सहयोग मिलता रहे तो सरकारी स्कूल के बच्चे भी किसी से कम नहीं है। वे अध्यापकों तथा अभिभावकों के मार्गदर्शन से किसी भी परीक्षा को पास कर सकते हैं।