युवा संसद में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयाँज ने हासिल किया प्रथम स्थान
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (19 जून) धुन्दन खंड की युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में हुआ। इस प्रतियोगिता में 13 स्कूलों ने भाग लिया। खंड स्तरीय इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयाँज ने प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रधानाचार्य प्रेमलाल लेगी की प्रेरणा में तथा राजनीति शास्त्र प्रवक्ता कृष्णा कोन्डिल व अंग्रेजी प्रवक्ता दीपक ठाकुर के मार्गदर्शन में विद्यालय के 28 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों मे एंजल, पूजा ,पायल ,संगीता ,बनिता, ,नवीना ,चाहत ,डिंपल, सरिता, यामिनी ,कोमोलिका ,दीक्षा ,उर्मिला तानिया ,सिमरन ,कंचना , मनीषा ,यशिका,विभूति, तमन्ना, साक्षी,प्रज्वल, पीयूष ,हिमांशु, यमन , धीरज, सचिन,जतिन ,अनिल, प्रज्वल शामिल रहे।
इसके अलावा प्रतियोगिता के लिए तैयारी करवाने में अन्य अध्यापकों का भी विशेष योगदान रहा।
प्रधानाचार्य प्रेम लाल नेगी व उप प्रधानाचार्य भीम सिंह ठाकुर ने यह उपलब्धि हासिल करने पर समस्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों व सभी अध्यापकों को बधाई दी । एसएमसी प्रधान जगदीश शर्मा तथा पंचायत प्रधान रमेश ठाकुर ने भी इस उपलब्धि को हासिल करने पर समस्त विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं व बधाई दी।