युवक मंडल, डाडल(भूमती)द्वारा आयोजित शहीद लायक राम मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 12 जनवरी ) अर्की उपमंडल के डाडल (भूमती) में सूभाष नेहरु युवक मंडल, डाडल द्वारा आयोजित शहीद लायक राम मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया।
इस प्रतियोगिता में मुख्यतिथि के रूप में एटीटीओयू, दाड़लाघाट, प्रधान ऋषिदेव ने भाग लिया।
उनके साथ जिला कांग्रेस महासचिव प्यारे लाल, ब्लॉक कांग्रेस महासचिव कमलेश शर्मा, प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव, शशिकांत तथा कैलाश चंद, जयदेव, मोहन लाल वर्मा, परमानंद, धनीराम, ओम प्रकाश, दयानंद आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस प्रतियोगिता का पहला मैच राॅयल राजपूत, डाडल व देवधार युवक मंडल, सोयली के बीच खेला गया। जिसमें देवधार मंडल, सोयली ने राॅयल राजपुत, डाडल को हराकर प्रतियोगिता का पहला मैच जीत लिया।
युवक मंडल के मुख्य सलाहकार पंकज कुमार ने शहीद लायक राम की माता कौशल्या देवी को स्मृति चिंंह व शाल प्रदान कर सम्मानित किया।
ऋषिदेव ने अपनी ओर से युवक मंडल, डाडल को 10 हजार रूपये की राशि प्रदान की।
उन्होनें अपने संबोधन में युवाओं को इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। जिससे वे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहें।