मौसम विभाग ने आज पांच जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट किया जारी
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (17 जुलाई) हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण सोमवार को शिमला, सिरमौर, कुल्लू, कांगड़ा और चंबा जिला में फ्लैश फ्लड की आशंका है। इसे देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है।
वहीं हिमाचल सरकार ने भारी बारिश व फ्लैश फ्लड की चेतावनी को देखते हुए स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है। साथ ही संबंधित विभागों की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।