मार्केटिंग कमेटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर धर्मपाल ने सीपीएस का किया थेंक्स
बाघल टाइम्स
अर्की (सोलन) प्रदेश सरकार द्वारा विधान सभा अर्की से प्यारे लाल शर्मा भूमती (अर्की) व धर्म पाल सन्याडीमोड़ (नवगाँव) को जिला मार्केटिंग कमेटी मे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर मनोनीत किया है।
इस अवसर पर धर्मपाल ने सीपीएस संजय अवस्थी का पुष्पगुच्च देकर आभार प्रकट किया। इस मौके पर विनोद पंवर, तिलकराज, विद्यासागर सहित अन्य कांग्रेस कार्यकरता मौजूद रहे।