मांझू स्कूल की मिताली ने राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में चौथा स्थान किया हासिल
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (18 दिसंबर ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांझू की छात्रा मिताली वर्मा ने राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में सोलन जिला का प्रतिनीधित्व किया।
हिमाचल प्रदेश संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता बिलासपुर जिला के किसान भवन सभागार में 15 और 16 दिसंबर दो दिन चली।
इस प्रतियोगिता में मिताली वर्मा ने राज्य स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया।
इसी साल छः महीने पूर्व मिताली वर्मा संस्कृत गीत में सोलन जिला में प्रथम आई थी और उसका चयन राज्य स्तर के लिए हुआ था।
मिताली वर्मा ने राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में चौथा स्थान हासिल कर प्रदेश भर में अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है।
इस प्रतियोगिता से वापिस आने पर विद्यालय की ओर से सभी अध्यापकों सहित अन्य कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने उसका स्वागत किया।
विद्यालय प्रधानाचार्य पवन कुमार द्वारा उसे विशेष रूप से सम्मानित किया गया तथा उन्होनें सभी बच्चों को मिताली वर्मा से प्रेरणा लेकर प्रयासरत रहने का आग्रह किया।
इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राएं व अध्यापक उपस्थित रहे।