मन्दिर निर्माण के दूसरे चरण का कार्य जल्द होगा शुरू।
देवधार मन्दिर निर्माण कमेटी ने लिया फैंसला
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (19 फरवरी) रविवार को देवधार मंदिर समिति अर्की की बैठक देवधार मंदिर के प्रांगण में हुई । बैठक की अध्यक्षता समिति के प्रधान राहुल गौतम ने की। इस अवसर पर समिति के मुख्य सलाहकार एवं सेवा निवृत सहायक अभियन्ता सुरेंद्र शर्मा एवं नप अध्यक्ष अनुज गुप्ता विशेष तौर पर मौजूद रहे।
बैठक में देवधार मंदिर के दूसरे चरण के कार्य हेतु चर्चा की गई तथा जिसमें मंदिर समिति के सदस्यों के अलावा अर्की नगर के प्रबुद्धजनों ने इस निर्माण कार्य हेतु अपनी सहमति प्रदान की।
बैठक में मन्दिर निर्माण के दूसरे चरण के कार्य को जल्द ही शुरू करने का फैसला लिया गया।
इस अवसर पर मंदिर समिति के प्रधान व सदस्यों ने सभी दानी सज्जनों से मंदिर निर्माण हेतु बढ-चढकर दान देने का भी आवाहन किया है।
इस मौके पर नप पार्षद कुलदीप सूद, गिरधारी लाल शर्मा, हेमंत शर्मा, रमण कंवर, दिनेश भारद्वाज सुमित सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।