मनलोग कलां के खंभर खड्ड पंप हाऊस में चोरी
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 25 मार्च ) पुलिस थाना रामशहर के अंतर्गत मनलोग कलां के समीप खंभर खड्ड में पंप हाऊस से तारें चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई है
जानकारी के अनुसार किसान समिति मनलोग कलां, प्रधान संजीव कुमार राजेश कुमार, कृष्ण दत्त तथा नरेश कुमार ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया है कि खंभर खड्ड के समीप पंप हाऊस बना है जिससे मनलोग कलां के लिए सिंचाई योजना है। शिकायतकर्ताओं के अनुसार रविवार 24 मार्च की रात को चोर इस पंप हाऊस का ताला तोड़कर मोटर की तारें चुरा ले गये है।
उन्होंने बताया कि उक्त पंप हाऊस में कोई भी सी.सी.टी.वी. कैमरा नहीं है और न ही रात के लिए कोई चौकीदार रखा गया है।
उधर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।