भूमती के जंगल में ग्रामीणों ने घायल बारहसिंगा की बचाई जान, मौके पर पंहुची वन विभाग की टीम
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 27 मार्च ) उपमण्डल अर्की के ग्राम पंचायत भूमती के बजीवन गांव के जंगल में बीते मंगलवार स्थानीय लोगों ने एक बारहसिंगा को घायल अवस्था में देखा।
जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी जयदेव ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब वह अपने घर से घास पत्ती लाने के लिए जंगल जा रहा था तो अचानक उसकी नजर पहाडी़ के नीचे जमीन पर पडे़ हुए एक जानवर पर पडी़।
जब वह उस जानवर के करीब पंहुचा तो वह एक बारहसिंगा था जो घायल अवस्था में वहीं पर गिर गया था। जानवर को कई जगह चोटें लगी हुई थी, ऐसा लग रहा था कि वह पहाडी़ से संतुलन खोकर नीचे गिर गया था।
जयदेव ने घायल जानवर को देखकर गांव के सुरेंद्र शर्मा व नित्यानंद सहित अन्य लोगों को बुलाया। जिसके बाद घायल बारहसिंगा को सुरक्षित स्थान पर लिटा दिया इसके पश्चात उन्होंने वन विभाग अधिकारी को फोन पर इसकी सुचना दी।
उधर वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्की किशोरी भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग की रेस्कयू टीम पशु चिक्तसक के साथ मौके पर भेजी गई थी। पशु चिक्तसक द्वारा घायल बारह सिंघा को तत्काल प्राथमिक उपचार देने के बाद , उसे जंगल की ओर छोड़ दिया गया।