भराड़ीघाट में ट्रक से टकराई कार ,कार चालक घायल अर्की अस्पताल में हुआ भर्ती
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (20 जुलाई) शिमला मण्डी राजमार्ग पर भराड़ीघाट के समीप दसेरन में पेट्रोल पम्प के समीप एक कार ट्रक के साथ टकरा गई। जिसमे कार चालक को चोटें आई है। पुलिस मौके पर पहुँच गई है और घटना को लेकर पूछताछ जारी है।
जानकारी के अनुसार आज करीब डेढ़ बजे शिमला मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दसेरन में पेट्रोल पम्प के समीप एक कार एच पी 23 डी 4350 ट्रक के साथ टकरा गई जिसमें चालक मुकेश निवासी कंदरौर घायल हो गया। स्थानीय लोगो तथा 108 की मदत से उसे अर्की अस्पताल ले जाया गया जंहा उसका इलाज किया जा रहा है।
उधर पुलिस मौके पर पहुँच गई है तथा घटना की जाँच की जा रही है।